वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी। भेलूपुर थाने पुलिस ने क्रिकेट चयन के नाम पर दो किशोरों के साथ अप्राकृतिक दुषकर्म करने के आरोप में 45 वर्षीय मुरारीलाल उर्फ गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जंसा थाने के मीरावन का मूल निवासी है। वर्तमान में लंका के सीरगोवर्धनपुर में रहता है। अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि क्रिकेट चयन के नाम पर मुरारीलाल ने किशोरों से कुकर्म किया था। इस मामले में पहले लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में मामले की जांच भेलूपुर थाने की पुलिस को सौंपी गई। पीड़ितों का परिवार भेलूपुर में रहता है। उन्होंने बताया कि दोपहर में सूचना मिली की आरोपी सीरगोवर्धनपुर स्थित किराये के मकान पर मौजूद है। इस पर भेलूपुर पुलिस ने दोपहर करीब 12:25 बजे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...