बलिया, अगस्त 4 -- बलिया। जनपद के अलग-अलग जगहों से दो किशोरियां लापता हो गयी। इस मामले में उनके परिजनों की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। दुबहड़ पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया है कि मेरी बेटी शौच करने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच वह लापता हो गयी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गड़वार थाना क्षेत्र के बदनपुरा निवासी रवि गोड़ और प्रेम गोड़ तथा दुबहड़ थाना क्षेत्र के बंधुचक निवासी कौशल्या और राहुल गोड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, एक महिला ने दोकटी पुलिस को तहरीर दी है। उसने बताया है कि रेवती थाना क्षेत्र के सियरहिया निवासी उपेंद्र मौर्य मेरी 17 साल की बेटी का रास्ते से अपहरण कर ले गया है। तहरीर के आधार पर दोकटी पुलिस ने आरोप...