बरेली, फरवरी 13 -- मीरगंज, संवाददाता। दो किशोरियों और युवती को गांव के युवक अपने साथ ले गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव मंडनपुर की किशोरी पिछले गुरुवार को प्राइमरी स्कूल से बच्चों का राशन लेने गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। बुधवार को पुलिस ने पिता की तहरीर पर पड़ोसी गांव के इमरान मंसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शाही थाने के गांव बीथम नौगवां का ग्रामीण गत शुक्रवार को खेत पर गया था। उनके पीछे गांव का तेजपाल उनकी 20 वर्षीय पुत्री को साथ ले गया। पिता की तहरीर पर शाही पुलिस ने आरोपी तेजपाल एवं उसके भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया। युवती के पिता का आरोप है कि आरोपी अपने भाई के सहयोग से उनकी पुत्री को ले गया। शीशगढ़ के गांव धनेली निवासी ग्रामीण भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता है। मंगलवार को धनेली का बाबू उनकी 14 ...