बागेश्वर, अप्रैल 7 -- रविवार को दो किशोरियों से छेड़छाड़ कर भागे तीन आरोपी पुलिस को धक्का मारकर और पुलिस की जीप को टक्कर मारकर फरार हो गए। चालक को पुलिस बमुश्किल पकड़कर ले आई। तीनों के खिलाफ कपकोट में नाबालिगों से छेड़छाड़ में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। रविवार को कपकोट पुलिस ने तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष फर्स्वाण, योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट, लक्की कठायत पुत्र खुशाल कठायत निवासी कपकोट के खिलाफ धारा 74/115(2)/352/351(2) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी दौरान चार युवकों में से तनुज को छोड़कर तीनों एक कार में कपकोट से भागकर बागेश्वर आ गए। देर शाम बागेश्वर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्ष...