रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- नानकमत्ता, संवाददाता। सितारगंज की दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर नानकमत्ता ले जाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि दोनों किशोरियां मंगलवार सुबह घर से आवासीय विद्यालय जाने के लिए निकली थीं। किशोरियों के पिता ने दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटियां सितारगंज के आवासीय विद्यालय में पढ़ती हैं और रोज की तरह सुबह विद्यालय के लिए घर से निकली थीं। दोपहर में ग्राम प्रधान के पास फोन पर सूचना मिली कि एक युवक दोनों किशोरियों को अपने साथ ले जा रहा है और उन्हें रोका हुआ है। इस पर परिजन और संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। नानकसागर के पास से दोनों को बरामद कर लिया। युवक की पहचान अरबाज पुत्र यूनुस निवासी वार्ड दो सितारगंज के रूप में हुई है। आरोप लगाया कि युवक ने किशोरियों को बहला-फुसलाकर गलत नीयत से अ...