सासाराम, नवम्बर 15 -- डेहरी, एक संवाददाता। घर से गुस्साकर भाग रहीं दो किशोरियों को आरपीएफ ने रेस्क्यू कर परिजनों से मिलाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि शनिवार को उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास आपराधिक गतिविधियों की निगरानी के लिए प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। इसी क्रम में डेहरी के प्लेटफार्म संख्या तीन के पश्चिम ऊपरी गामी पुल के नीचे दो किशोरी डरी व सहमी हालत में मिली। महिला आरक्षी प्रीति कुमारी ने दोनों से पूछताछ की। तब दोनों ने अपना नाम पता बताते हुए उम्र 15 वर्ष व 16 वर्ष बताया। पूछताछ के क्रम में बताया कि मां के डांटने से गुस्सा होकर दोनों घर से भाग कर डेहरी स्टेशन आई हैं। मामले की जानकारी परिजनों को देने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर मामले का सू...