महाराजगंज, अगस्त 7 -- परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के दो गांवों की किशोरियों को बहला फुसलाकर भगाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश में जुटी थी। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव की रहने वाली नाबालिग लड़कियों को दो युवक अपने झांसे में लेकर भगा ले गए थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ अपहरण, पाक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी विकास विश्वकर्मा व मिथुन उर्फ पुजारी को कतरारी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...