संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक महिला द्वारा गांव की ही दो किशोरियों को भगाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिजन काफी परेशान हैं। पीड़ित ने गांव की एक महिला के खिलाफ थाने में तहरीर देकर महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव की दो किशोरियों को गांव की एक महिला बहला फुसला कर भगा ले गई। गायब एक किशोरी के पिता का कहना है कि उनकी पत्नी इन दिनों अपने मायके गई हैं। खुद मंगलवार की दोपहर में बगल में खेतों में काम करने के लिए चले गए थे। इसी बीच गांव की एक महिला आई। बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गई। गांव की ही एक और किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गई। शाम तक उसने बेटी के आने का इंतजार किया कि कहीं गई होगी, अभी आ जाए...