बगहा, जून 12 -- बेतिया। नौतन व योगापट्टी थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से दो किशोरियों का अपहरण कर लिया गया है। मामले में किशोरियों के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराया है। नौतन के एक गांव से अपहृत किशोरी के पिता ने पुलिस से बताया है कि छह जून की रात करीब आठ बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री दुकान पर गई थी। उसके आने में देरी हुई तो उसकी मां दुकान पर गई। वहां जाकर देखा कि उसके ही गांव के सचिन कुमार नामक युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले जा रहा है। तब वह घर लौटकर इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। तब वे लोग सचिन के घर गए तो, देखा कि उसके घर पर ताला लगा है। सभी लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। किशोरी के पिता ने पुलिस से बताया है कि संदेह है कि आरोपित उसकी बेटी की जान मार कर कहीं फेंक दे। अपहरण में सचिन समेत उसके पूरा परिवार और उसके दोस...