मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- हलिया हिंदुस्तान संवाद l क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी घर से कहीं गायब हो गई l काफी खोजबीन के बाद परेशानहाल मां ने पुलिस थाने में तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासी मां ने दी तहरीर में कहा है कि 17 सितंबर को हमारी 13 वर्षीय पुत्री कक्षा 10 की छात्रा बाजार गई थी l वहां से पता लगा कि थाना क्षेत्र में ही एक गांव स्थित रिश्तेदार के घर गई है l जब वहाँ पूछा गया तो पता चला कि उनकी भी 17 वर्षीय पुत्री दोनों कहीं चली गई हैं l काफी खोजबीन के बाद लड़कियों की मां ने अज्ञात के विरुद्ध पुत्रियों को कहीं चले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिक पुत्री की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...