वाराणसी, जनवरी 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कर्णघंटा (रेशम कटरा) इलाके में एक फ्लैट से लगभग दो किलो 20 ग्राम सोना और दो लाख रुपये नकद चोरी के मामले में मंगलवार को चौक पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मुंबई निवासी पीड़ित दिवाकर राणा की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। पीड़ित ने केयरटेकर पर घटना में शामिल होने का शक जताया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि दयाशंकर कटरे के ऊपरी तल पर मुंबई निवासी दिवाकर राणा ने दो फ्लैट किराए पर ले रखा है। इनमें सोना गलाने काम होता है। इसके लिए एक कारीगर को नियुक्त किया गया था। सोमवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने फ्लैट का दरवाजा खुला पाया और अंदर जाकर देखा तो लॉकर खुला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...