बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता जीएसटी विभाग के अफसरों ने सोमवार को नरैनी-अतर्रा रोड स्थित सोना-चांदी आभूषणों की दुकान में छापा मारा। जांच में दो किलो सोना और पांच किलो चांदी का हिसाब सर्राफ नहीं दिखा पाया। इस पर अफसरों ने इस माल को सीज कर दिया। सर्राफ को मंगलवार को अभिलेख प्रस्तुत करने थे। पर देर शाम तक वह विभाग के कार्यालय अभिलेख लेकर नहीं पहुंचा। राज्यकर विभाग ज्वाइन्ट कमिश्नर एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि अतर्रा-नरैनी रोड स्थित ओंनकार नाथ अग्रवाल ज्वैलर्स नाम से फर्म सोना-चांदी की खरीद-बिक्री के लिए पंजीकृत है। इस फर्म के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल एवं ग्राहकों की तरफ से पंजीकृत डाक शिकायती पत्र भेजा गया था। फर्म का डेटा विश्लेषण किया गया। जीएसटी चोरी की बात सामने आने पर जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर अ...