रुद्रपुर, जनवरी 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान मनिहार खेड़ा रोड से 2.12 किलो चरस के साथ बरेली के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम एएनटीएफ टीम धामा कॉलोनी तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम को एक बाइक सवार आते दिखा। चेकिंग देख वह बाइक मोड़ने का प्रयास करने लगा। शक होने पर कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम मूल आनन्दीपुर थाना देवरनिया जिली बरेली यूपी हाल गायत्री कॉलोनी रुद्रपुर निवासी होरीलाल पुत्र केशरी लाल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2.12 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भैंसिया निवासी भूरा न...