बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं, संवाददाता। नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने की मुहिम में सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में डोडा छिल्का और चूर्ण बरामद किया है। आरोपी शहर के ही कबूलपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त थे। एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार देर शाम दरगाह रोड सोथा पर सदर कोतवाली पुलिस संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस टीम को दो युवक संदिग्ध लोगों आते दिखाई दिए। तलाशी लेने पर उनके पास से दिनेश कश्यप पुत्र बाबूराम कश्यप निवासी मोहल्ला कबूलपुरा, होली चौक के पास से 2 किलो डोडा छिल्का और प्रशांत वाल्मीकि पुत्र नब्बन लाल निवासी कबूलपुरा, वाल्मीकि बस्ती के पास से 2 किलो 150 ग्राम ड...