लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- नेपाल के जनपद कंचनपुर पुलिस ने एक दुकान पर छापा मार कर दो किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने दुकान संचालिका महिला को गिरफ्तार कर लिया है। कृष्णपुर नगरपालिका वार्ड चार त्रिवेणी चौक स्थित एक छोटी दुकान पर पुलिस ने अचानक छापा मारा और दुकान की तलाशी ली तो वहां से दो किलो चरस बरामद हुआ। पुलिस ने दुकान की संचालिका लक्ष्मी देवी दौल्याल को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दुकान लक्ष्मी देवी के घर में ही बनी हुई थी। पुलिस के मुताबिक दुकान में कई दिनों से चरस को छुपा कर रखा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...