हाथरस, जुलाई 23 -- हाथरस-सहपऊ: सहपऊ के गांव नगला पचौरी का प्राथमिक विद्यालय को शासन के निर्देश पर विलय कर दिया गया है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को दो किलोमीटर दूर नगला मनी में शिफ्ट कर दिया गया है। विद्यालय की दूरी अधिक होने पर मंगलवार को तमाम ग्रामीण बीआरसी पर पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा करते हुए विद्यालय को विलय कर दिए जाने का विरोध किया। क्षेत्र के गांव नगला पचौरी के प्राथमिक विद्यालय को गांव से दो किमी दूर नगला मनी के विद्यालय के साथ मर्ज करने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया । गांव के काफी संख्या में महिला एवं पुरूष कस्बा स्थित बीआरसी पर पहुंच गए और विरोध करने लगे । ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय पढ़ने वाले बच्चो को गांव से दो किमी दूर नगला मनी के स्कूल में विलय कर दिया है। कक्षा पांच तक के बच्चे अधिक ...