बरेली, जुलाई 8 -- फोटो 03- आंवला - भमोरा रोड पर सेंधा से कुडढा के बीच उखड़ी रोड, जिससे होकर कांवड़ियों को गुजरना होगा भमोरा। आंवला-भमोरा रोड के हुए चौड़ीकरण के दौरान किन्ही कारणों से सेंधा के अरिल नदी पुल से लेकर लगभग दो किमी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, केवल गडड़े पाट दिए गए। बारिश के पानी से मिट्टी कटने के बाद इतनी सड़क बुरी से उखड़ गई है और गडडें हो गए हैं। सावन में कांवड़ियों को इस जर्जर मार्ग से गुजरना होगा। आंवला क्षेत्र के प्राचीन मंदिर गुलड़िया गौरीशंकर की ओर आने - जाने वाले हजारों कांवड़ियें इस रोड से गुजरते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...