नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- ऑनर तेजी से अपनी स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने Honor X5c और X5c Plus को लॉन्च किया है। दोनों को हाल ही में एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। अब दोनों स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गए हैं। दोनों लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं, बस फर्क रियर कैमरा सेटअप, मेमोरी ऑप्शन और कलर ऑप्शन्स का है। कंपनी ने इन्हें दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया है। चलिए एक नजर डालते हैं दोनों की कीमत और खासियत पर...Honor X5c और X5c Plus की खासियत दोनों स्मार्टफोन में आई कम्फर्ट/डायनेमिक डिमिंग के साथ 6.74-इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले पैनल है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 720x1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट से लैस हैं, जिसे 4GB स्टैंडर्ड + 4G...