प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगरपालिका कर्मियों की ओर से गुरुवार को शहर के विभिन्न चौराहे-तिराहों पर चेकिंग की गई। इस दौरान अलग-अलग ठेले और गुमटी पर मिली दो किग्रा प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त कर ली गई और ढाई हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। शासन के निर्देश पर शहर में अभियान के तहत गुरुवार को नगरपालिका ईओ राकेश कुमार के निर्देश पर सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, आरआई राजेश बिंद के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कचहरी के आस-पास ठेले और गुमटियों पर प्रतिबंधित पॉलीथीन की चेकिंग की। इस दौरान दो किग्रा प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त कर ली और दुकानदारों से ढाई हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग करने पर एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...