इंदौर, अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल की प्रिंसिपल ने दो का पहाड़ा न सुना पाने की वजह से 6 साल के मासूस को प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह पीटा। घटना इटावा इलाके के एक प्राइवेट स्कूल की है। पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।चोट के निशान देखकर हैरान रह गए घरवाले मामला 11 सितंबर का है, जब मॉदर्स लैप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का पहली कक्षा का छात्र स्कूल रिक्शा से घर लौटा। मां ने जब बच्चे के कपड़े बदले, तो उसकी जांघों और चेहरे पर चोट के निशान देखकर उनके होश उड़ गए। बच्चे ने रोते हुए बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल शशिकला ठाकुर ने उसे दो का पहाड़ा न सुना पाने की वजह से प्लास्टिक पाइप से पीटा। मासूम की हालत देखकर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।अस्पताल में कराना पड़ा...