श्रावस्ती, फरवरी 16 -- श्रावस्ती, गिलौला, संवाददाता। दो शिक्षण संस्थानों में रविवार को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। अतिथियों ने छात्रों को स्मार्ट फोन के साथ ही टैबलेट का वितरण किया गया। सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान तुलसीपुर में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट छात्रों को वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआर सिंह सीनियर चार्टेड एकाउंटेंट ने मोबाइल और टैबलेट वितरण करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सभी के लिए अत्यंत उपयोगी और सार्थक है। लेकिन मीडिया में फर्जी और गलत और भ्रामक सूचनाएं सबको दिग्भ्रमित करते हैं। उन्होंने आम बजट 2025 को विकास की दृष्टि से शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाला बजट है। इसमें नौकरी पेशा, गरीब किसान सभी के लिए अति उत्तम योजना गत बजट है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक प्र...