कौशाम्बी, जून 22 -- अजुहा कस्बा स्थित टांडा मोड़ के समीप शनिवार दोपहर दो कारों में भिड़ंत हो गई। हादसा आगे चल रही कार के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने की वजह से हुआ। कार का एयरबैग खुलने से परिवार हादसे में बाल-बाल बच गया। वाराणसी के औलेशपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र गोरखनाथ परिवार के साथ कार से दिल्ली घूमने गए थे। शनिवार को लौटते समय अजुहा स्थित टांडा मोड़ के समीप आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी। इससे पीछे रही उनकी कार उसमें जाकर भिड़ गई। गनीमत ये रही कि भिड़ंत होते ही कार कर एयरबैग खुल गया। जिससे कार सवार धर्मेंद्र सिंह, उनकी पत्नी पल्लवी, पुत्र आराध्य व पुत्री आराध्या बाल-बच गए। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार ठीक कराने के बाद सभी लोग गंतव्य के लिए रवाना हुए। जबकि, दूसरी कार का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

हिं...