हापुड़, मई 21 -- जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग में मार्च 2024 में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रमों में गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाये गए हैं। इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा अपर शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से शिकायत कर पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग उठाई है। शिकायतकर्ता सीए हर्ष अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जिले में शासन की योजनाओं एवं धनराशि का घोर दुरुपयोग किया गया है। दो कार्यक्रमों का एक में विलय कर धन की हेराफेरी की गई है। मार्च 2024 में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता एवं हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम दोनों को जान बूझकर एक ही दिन, एक ही समय, एक ही स्थल पर और एक ही खानपान व्यवस्था में आयोजित किया गया। जबकि दोनों के लिए अलग-अलग बजट निर्धारित था। उन्होंने बताया कि दोनों...