लखनऊ, अगस्त 30 -- फर्म का फर्जी दस्तावेजों के सहारे पंजीयन कराने के बाद राजधानी के दो कारोबारियों ने सरकार को करोड़ों का चूना लगा दिया। जांच में पता चलने पर जीएसटी के अफसरों ने माल व गुड़ंबा थाने में संबंधित दोनों फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। राज्य कर विभाग के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार मिश्र के मुताबिक जीएसटी खंड कार्यालय-14 के तहत सेक्टर-जे जानकीपुरम जनेश्वर इंक्लेव अपार्टमेंट के पते पर मेसर्स प्रदीप इंटरप्राइजेज का पंजीकरण लिया गया। जब पोर्टल पर उपलब्ध फर्म के अभिलेखों की जांच की गई तो चौकाने वाला मामला सामने आया। जांच में पता चला कि पंजीयन के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में फर्म के स्वामी मुन्ना कनौजिया ने स्थाई पते के प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली का बिल अपलोड किया था। जब यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिट...