सुल्तानपुर, दिसम्बर 15 -- प्रतापगढ़ से मादक पदार्थ लाकर पश्चिमी जिलों में खपाते थे विवाहिता समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल लंभुआ, संवाददाता रविवार की रात चेकिंग के दौरान लंभुआ कोतवाली की पुलिस ने दो कारों से 33 किलो से अधिक मादक पदार्थ तथा लाखों की नगदी बरामद की। पुलिस ने मादक पदार्थों की बड़ी खेप के साथ विधिक कार्रवाई करते एक विवाहिता समेत तीन तीन आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए मादक पदार्थों की कीमत तैतीस लाख रुपए आकी गई है। लंभुआ कोतवाली परिसर में हुई प्रेस वार्ता में एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार लगभग साढ़े नौ बजे रात में शिवगढ़ से श्रीरामपुर मार्ग पर आई हुई दो कारों को पुलिस ने रोका। आगे पीछे चल रही दोनों कारों को रोकने के बाद पुलिस न...