गंगापार, फरवरी 20 -- बुधवार रात करीब 11 बजे करछना कोहड़ार मार्ग खेक्सा गांव के समीप दो कारों में हुई जोरदार भिड़ंत में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से सीएचसी करछना भेजवाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कार सवार श्रद्धालु महाकुम्भ के लिए कोहडार से करछना की तरफ की तरफ आ रहे थे, वहीं प्रयागराज के नंबर वाली कार में धरवारा खेक्सा के समीप जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान राजेश गुप्ता पुत्र राम भजन, रीना पत्नी राजेश गुप्ता, गीता पत्नी सुभाष गुप्ता, तेरसिया पत्नी राम भजन निवासी सिहावल, थाना अमिलिया, जनपद सीधी, मध्य प्रदेश। सुलेखा पत्नी अनिल गुप्ता, अंकित उर्फ प्रभात पुत...