कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर, संवाददाता। रायपुरवा स्थित जीटी रोड में तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। घटना के वक्त टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी कार का एयरबैग खुल गया। जिससे कार सवार परिवार की जान बाल-बाल बच गई। जाजमऊ निवासी दानिश के अनुसार शुक्रवार रात को वह अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे। रास्ते में जरीब चौकी की ओर से आ रही कार ने यू-टर्न लेने के दौरान एक कार चालक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार चालक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उनकी कार के एयरबैग खुल गए। जिसकी वजह से उनके परिवार की जान बच गई। रायपुरवा थाना प्रभारी विजय सरोज ने बताया कि घटना के बाद दोनों कार सवारों ने आपस में समझौता कर लिया। अगर कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...