गंगापार, फरवरी 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज से लौटकर झारखंड जा रही ब्रेजा कार और बिहार से प्रयागराज जा रही क्रेटा कार में जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहनों के एक दर्जन सवारों को चोटें आई। मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को अस्पताल और राजमार्ग खाली कराया। शनिवार शाम प्रयागराज से संगम स्नान कर झारखंड के चाकरोड थाना क्षेत्र के हजारीबाग मोहल्ला निवासी ब्रेजा कार चालक उदय शंकर कार सवार रोहित कुमार, गोपीनाथ, किशुन प्रसाद व टिकेश्वर मेहता व अशोक कुमार मेहता को लेकर झारखंड के लिए लोट रहे थे। कार ज्योंही प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत गरेथा गांव के सामने पहुंची, उसी समय बिहार मनेथू थाना क्षेत्र के शेरपुर नाथ रत्नेश्वर कुमार कार में चार महिला व दो बच्चों को लेकर प्रयागराज संगम की ओर जा रहे थे। दोनो...