गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में टप्पेबाजों ने उद्योगपति समेत दो लोगों की कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप के बैग चोरी कर लिए। एक घटना में बाइक सवार दो बदमाश कैमरे में कैद मिले हैं। फुटेज की मदद से पुलिस उन्हें ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजीडेंसी सोसाइटी में रहने वाले राजेश जयसवाल का कहना है कि वह बुलंदशहर रोज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रांत इंडस्ट्रीज में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। 22 अप्रैल को वह कार से अपनी दूसरी कंपनी डी-17 में गए थे। कार बाहर खड़ी करके वह कंपनी में चले गए। शाम करीब साढ़े चार बजे वह बाहर आए तो कार का शीशा टूटा मिला। अंदर देखने पर कार में रखा लैपटॉप का बैग, महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अन्य कीमती सामान गायब मिला। राजेश जयसवाल का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी कै...