नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- इंदिरपुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर तीन में बदमाशों ने दो कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिक्षा निकेतन वसुंधरा सेक्टर पांच में रहने वाले पीयूष सक्सेना के अनुसार शुक्रवार देर रात वह वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित एक रेस्टोरेंट से खाना लेने गए थे। इस दौरान बदमाशों ने उनकी कार के शीशे तोडक़र लैपटॉप, पर्स और अन्य सामान चोरी कर लिया। जब वह खाना लेकर वापस लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ था और बैग गायब था। इसके अलावा बदमाशों ने रामप्रस्था ग्रीन में रहने वाले निखिल की कार का शीशा तोडक़र लैपटॉप, जिम का बैग, पर्स और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडि़तों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना ह...