हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़ । थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ग्राम गांव टियाला के पास दो कारों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक आठ वर्षीय बच्ची समेत सात लोग घायल हो गए और दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना देहात पुलिस को मंगलवार की दोपहर गांव टियाला के पास दो कारों में भिड़ंत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ आनन फानन में मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि गाजियाबाद से किठौर की तरफ जाने वाली कार में एक ही परिवार की आठ वर्षीय बच्ची समेत सात लोग सवार थे। जबकि किठौर से हापुड़ की तरफ आ रही दू...