गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात बेकाबू कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। अधिक गति के चलते कार डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जाकर गिरी, जिसमें कार चला रहे व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वसुंधरा सेक्टर-16 में रहने वाले 27 वर्षीय शिवा यादव की वसुंधरा में कपड़े की दुकान है। शिवा अपनी कार से शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे गौड़ ग्रीन गोल चक्कर से नहर पटरी मार्ग होते हुए कनावनी पुलिया की ओर जा रहे थे। कार की गति तेज थी। सीआईएसएफ रोड पर पहुंचते ही वसुंधरा की ओर जा रही गाड़ी से टक्कर हो गई। इसके बाद व्यापारी की कार करीब तीन फीट के डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। कार की गति अधिक होने के चलते दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस शिवा यादव को अ...