फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सेक्टर-14-17 पुल के नीचे स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इसमें कार में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसकी फुटेज भी वायरल हो रही है। पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर निवासी 67 वर्षीय महेश, 55 वर्षीय उनका भाई महावीर और 25 वर्षीय भतीजा रविंद्र कार में सवार होकर बुधवार को अमीपुर गांव से लौट रहे थे। वह अमीपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते वक्त करीब 11:36 पर जब वे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सेक्टर-17 पुल के नीचे से गुजर रहे थे तो सामने से आई स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त ...