दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। शोभन-एकमी बाईपास पर गत 25 दिसंबर को दो कारों के बीच हुई टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गई। युवक ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी वार्ड सात निवासी स्व. कृष्ण मोहन ठाकुर के पुत्र अर्जुन कुमार ठाकुर (36) के रूप में की गई है। पुलिस ने शनिवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि ऑटो चलाकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से कार से अपने दोस्त के साथ जा रहा था। इसी दौरान सीएनजी पेट्रोल पंप के पास कार हादसे का शिकार हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...