बिजनौर, अगस्त 6 -- दो कारों की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह आठ बजे दौलताबाद कट पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में ग्राम मूसेपुर निवासी वीर सिंह प्रजापति (30 वर्ष)की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार सवार 3 लोग नजीबाबाद से मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी दौलताबाद कट पर पहुंची वैसे ही सामने से आ रही कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां से गंभीर हालत देखते हुए तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में सहदेव पुत्र चंद्रपाल,वीर सिंह प्रजापति पुत्र हुकम सिंह दोनों निवासी ग्राम मूसेपुर थाना ...