मुरादाबाद, जून 13 -- कलियर शरीफ चादर चढ़ाने जा रहे क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता की कार को हरिद्वार क्षेत्र विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी ,जिससे अधिवक्ता की कार खाई में पलट गई और अधिवक्ता की गोद में बैठे दो साल के पोते की मौत हो गई। इस हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही परिवार के पांच लोग भी घायल हो गए। अधिवक्ता को गंभीर हालत के चलते हरिद्वार एम्स में भर्ती कराया गया है। तहसील क्षेत्र के मासूमपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता फईमुद्दीन के परिवार के लोग कार में सवार होकर कलियर शरीफ चादर चढ़ाने जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे जनपद हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के वन गांव के निकट जब उनकी कार पहुंची तो हरिद्वार से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसके चलते अधिवक्ता की का...