सहारनपुर, नवम्बर 20 -- कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप दो कारों की आमने सामने की भिडंत में पांच लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। करनाल की मंगल कॉलोनी सेक्टर-4 निवासी फारुक (40) पुत्र शोएब और करनाल के तारावली निवासी अपने मित्र रुपचंद (36) के साथ देवबंद-गंगोह बाइपास से कासिमपुरा के रास्ते हाईवे पर जा रहे थे। इस दौरान जब वह रेलवे फाटक के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। भिंड़त में दोनों कारों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में करनाल निवासी तीनों लोग और दूसरी कार में सवार सहारनपुर के गढ़ी पुख्ता निवासी सुहैल (25) और जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा निवासी सन्नी (35) घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ...