लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को दोपहर में नीमगांव थाना क्षेत्र के लखीमपुर से मैगलगंज मार्ग पर अमघट गांव के पास दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर फौरन चौकी प्रभारी सिद्धान्त पंवार मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम भेजा। फौरी उपचार के बाद डाक्टरो ने घायलों की स्थिति गंभीर देखकर जिला अस्पताल ओयल मोतीपुर भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रिटायर पीएससी दरोगा विजय सिंह, अपनी पत्नी तारा देवी, पुत्री रोशनी, ड्राइवर बबलू सिंह कस्ता की तरफ से गांव आ रहे थे। अमघट गांव में पेट्रोल पम्प के पास लखीमपुर की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट कार से आमने सामने से जोर दार टक्कर हो गयी। स्विफ्ट कार में सवार ...