अल्मोड़ा, सितम्बर 19 -- अल्मोड़ा। बग्वाली पोखर की ओर जा रही एक कार को तेज रफ्तार आ रही दूसरी कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में ओवरस्पीड कार चालक घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छानागोलू बग्वालीपोखर निवासी मुकेश कुमार ने तहरीर दी है। कहना है कि गुरुवार को वह खंड विकास कार्यालय से अपनी कार में घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रामकोट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने कार चालक जगदीश राणा को रोका और कार से बाहर निकाला। आरोपी चालक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था। हादसे में उसके माथे और हाथ में चोट आई हुई थी। मुकेश कुमार ने पुलिस से आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और उनकी कार को हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...