बाराबंकी, नवम्बर 8 -- बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर दो कारों में आगे पीछे टकरा गई। इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया जा रहा है। शुक्रवार की रात अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही एक कार थाना व चौराहा सफदरगंज पर आगे जा रही कार में टकरा गई। इस हादसे के मौकेपर भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि हादसे में राजेंद्र व इनकी पत्नी का हल्की चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...