सुल्तानपुर, मई 4 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर गांव के निकट लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर लगते ही दोनों कारों के एयरबैग खुल गए और कार में बैठे लोग सकुशल बाहर आ गए। लेकिन दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए पुलिस ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उन्हें रवाना किया। रविवार की सुबह लगभग दस बजे वाराणसी की तरफ से आ रही कार नरहरपुर कट के पास सामने से आ रही कार से टकरा गई। कार के टकराने के बाद इतनी जोर से आवाज हुई कि आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और यात्रियों की मदद में लग गए। हालांकि एयरबैग खुलने के बाद उन्हें कार से बाहर निकालने में आसानी हुई। कोतवाली प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि अभी किसी पक्ष से कोई...