नई दिल्ली, मार्च 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। भरत नगर पुलिस ने लूट के दौरान हत्या के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो कारतूस समेत एक तमंचा व लूट की 2400 की रकम बरामद कर ली गई है। जांच में आरोपी पर लूट के दौरान हत्या, आर्म्स एक्ट व स्नैचिंग समेत 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपनी मंगेतर को ऐशो आराम की जिंदगी देने के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गये आरोपी की पहचान संत नगर, बुराड़ी निवासी सोनू अलीगढ़िया के रूप में हुई है। आरोपी को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पहचान करने के बाद पकड़ा गया है। पुलिस ने इससे पूछताछ में एक अन्य साथी सन्नी के बारे में पता लगााया है और पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...