दुमका, अगस्त 7 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में राखी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने रक्षाबंधन के त्योहार को बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया। छात्रों ने अपने शिक्षकों और साथियों को राखी बांधी। इस अवसर पर दुमका टाउन थाने के प्रभारी भी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यालय के छात्राओं ने उन्हें राखी बांधा। विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस त्योहार के माध्यम से हम अपने परिवार और समाज में प्रेम और एकता की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें राखी बनाने की प्रतियोगिता, राखी बंधन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे।

हिंदी हिन्दु...