नई दिल्ली, मई 7 -- Realme GT 7 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन को टीज कर दिया है। Realme GT 7 में बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस के लिए दुनिया का पहला ग्रैफीन पर बेस्ड आइससेंस डिजाइन मिलेगा। जीटी सीरीज के फोन को अप्रैल में चीनी बाजार में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट और 7200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69 रेटिंग है।Realme GT 7 में आइससेंस डिजाइन एक प्रेस रिलीज के जरिए, रियलमी ने घोषणा की कि भारत में रियलमी GT 7 आइससेंस ब्लू और आइससेंस ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह आइससेंस ग्राफीन के साथ डेब्यू करेगा, जो इंडस्ट्री का पहला थर्मल सॉल्यूशन है जो ग्राफीन का उपयोग करता है, यह एक एडवांस्ड लैब-डेवलप...