सिद्धार्थ, मई 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सीएमओ कार्यालय का स्टोर बुधवार को हंगामे का अखाड़ा बना रहा। सामानों की खरीदारी को लेकर दो कर्मी सीएमओ की मौजूदगी में आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए घंटों बहस करते रहे। इसमें बीच बचाव करने में लगे अफसर को भी बहस का सामना करना पड़ा। स्टोर में विवाद होता देख कर्मियों की भीड़ लग गई। मामला बढ़ता देख अफसर ने दरवाजा बंद कराकर दोनों में समझौता करा दिया। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में कार्यक्रमों के सामानों की खरीदारी हो रही है। यह सामान खरीद के बाद ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचना है। ब्लॉकों की जिम्मेदारी संबंधित एएनएम व सीएचओ को उपलब्ध कराना है। इसके अलावा ग्रामीण अंचल में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों तक सामानों को पहुंचना है, लेकिन जनपद स्तर से ही इसमें बड़ा झोल है। सामान ...