मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। स्वस्थ्य विभाग के दो कर्माचरी विपिन सिंह और हरिकिशोर महतो ने सीएस डॉ. अजय कुमार को आवेदन देकर सरकारी आवास देने की मांग की है। हरि किशोर महतो ने कहा है कि वह चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं और उन्हें सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बैंक रोड स्थित सरकारी आवास खाली है, वह आवास उन्हें आवंटित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एएनएम स्कूल में दो आवास पर कब्जा है। वहीं, कर्मचारी विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि उनकी पुत्री की शादी है, इसलिए बैंक रोड स्थित जो आवास खाली है वह उन्हें आवंटित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...