बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- बरसात के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य नगर पालिका ने शुरू कर दिया है। नगर में बारिश से अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। इसको लेकर नगर पालिका ने काम शुरू किया है। इस कार्य में लगभग दो करोड़ रुपये व्यय होंगे। बताते चलें कि बारिश ने नगर की अधिकांश सड़कों की हालत खस्ता कर दी है। शहर की प्रमुख सड़कों नगर के काला आम से स्याना अड्डा, शनिदेव मंदिर से नुमाईश मैदान रोड, नगर के अस्पताल रोड समेत अन्य सड़कों में गहरे और चौड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का समना करना पड़ रहा है। के गड्ढे भरने के लिए काम किया जाएगा। गड्ढों के कारण लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए नगर पालिका की ओर से गड्ढे भरने का काम शुरू कराया गया है। सड़कों के गड्ढे भरने पर करीब दो करोड़...