मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को शीतला माता मंदिर के पुननिर्माण और सुन्दरीकरण कार्य का हवन और भूमि पूजन करके शुभारम्भ किया। नगर विकास विभाग की महत्वाकांक्षी वंदन योजना के अंतर्गत शीतला माता मंदिर के पुननिर्माण और सुन्दरीकरण के लिए 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत धनराशि से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व में भी वृद्धि होगा। भूमि पूजन और शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि शीतला माता मंदिर मऊ जिले की आस्था का बड़ा केंद्र बिन्दु है। संतुलित विकास का अर्थ केवल सड़क, बिजली अथवा भवन नहीं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक जड़ों को म...