हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। शहर में दो करोड़ से ज्यादा की धनराशि से दो नाले जल्द बनकर तैयार होंगे। नगर पालिका की ओर से सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत नघेटा रोड स्थित कृष्णा इलेक्ट्रानिक्स से जिला अस्पताल की बाउंड्रीवाल होते हुए जिन्दपीर चौराहा तक पक्के नाले का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2024 में मंजूरी मिल गई थी। करीब 10 महीने से भी ज्यादा समय से लोग काम शुरू होने का इन्तजार कर रहे हैं। नगर पालिका के अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नाला बन जाने से जलभराव की समस्या दूर होगी। नघेटा रोड पर जल निकासी आसानी से होगी। ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि चौड़ा आरसीसी नाला बनाने का काम जल्द शुरू कराएं। उधर मौनी बाबा मंदिर से वाजपेयी कार दुकान तक भी कवर्ड आरसीसी नाला बनना शुरू हो गया है। पहली किश्त अवमुक्त हो गई है। इससे क...