भदोही, नवम्बर 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मुख्य नहर से जुड़े डीघ रजवाहा की पटरी पर खड़ंजा बिछाने का काम शुरू हो गया है। दो करोड़ से खड़ंजा बिछाने का कार्य फरवरी माह तक पूर्ण हो जाएगा। खड़ंजा का निर्माण कार्य पूर्ण होने से करीब बीस गांव की जनता को आवागमन करने में काफी राहत मिलेगी। लंबी दूरी तय करने के बजाए लोग सीधे घर पहुंच जाएंगे। ईंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। नहर विभाग की माने तो ज्ञानपुर मुख्य नहर प्रयागराज के केहुनी से निकलकर वाराणसी और मिर्जापुर जिले तक जाती है। इसकी लंबाई करीब 74 किलोमीटर है। इससे तीन रजबाहे जुड़े हैं। इसमें डीघ रजबाहा करीब 17 किलोमीटर, भदोही रजबाहा की लंबाई 53 और सीखड़ रजबाहा की लंबाई 43 किलोमीटर लंबी है। तीनों जिलों में करीब ढाई से तीन लाख किसानों को इसका लाभ मिलता है। डीघ रजबाहा से डीघ ब्लॉक क्षेत्र की फसलों की सि...